फीस हमारी, गाड़ी का रखवाला ऊपरवाला

टांडा — टांडा मेडिकल कालेज की पार्किंग व्यवस्था पर एक ओर विवाद खड़ा हो गया है। वाहनों की लगातार काटी जा रही पर्चियों को लेकर जहां कुछ समय पहले लोगों ने बिना किसी सूचना के वसूली पर आपत्ति जताई थी, वहीं पार्किंग में खड़े वाहनों को कुछ शरारती तत्त्वों द्वारा क्षति पहंुचाने के मामले ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। सोमवार को जमानाबाद निवासी अजय कुमार ने टांडा अस्पताल की पार्किंग में अपना वाहन (एचपी-40बी-1062) खड़ा किया था और पार्किंग की पर्ची भी कटवाई थी। ऐसे में जब वह करीब एक घंटे के बाद अस्पताल से बाहर निकलकर पार्किंग में अपना वाहन लेने पहंुचे तो उन्होंने अपने वाहन के शीशे टूटे हुए पाए। जब उन्होंने पार्किंग की पर्ची काटने वाले लोगों से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने साफ तौर पर वाहन की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया, वहीं इस मसले पर खूब हो हल्ला मचने के बाद इसकी शिकायत टांडा स्थित पुलिस चौकी में करवाई गई। उधर, पुलिस का कहना है कि अजय कुमार द्वारा दी गई शिकायत की अर्जी के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उनका कहना है कि शिकायतकर्ता द्वारा पार्किंग में वाहन को खड़ा करने के लिए चुकाई गई फीस की पर्ची भी उन्हें सौंपी गई है। ऐसे में किस बिनाह पर पार्किंग कर्मियों ने वाहन की जिम्मेदारी न लेने की बात कही है, इस पर पुलिस कार्रवाई करेगी। उधर, अस्पताल के एमएस डा. दिनेश सूद का कहना है कि पार्किंग के टेंडर किए गए हैं। इस मसले पर टेंडर लेने वाला कांट्रैक्टर ही कुछ कह सकता है। वह अपने स्तर पर भी पार्किंग में वाहनों की सुरक्षा का जायजा लेंगे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%ab%e0%a5%80%e0%a4%b8-%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%96%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews