निजी स्कूलों में तय हो वेतन पालिसी

मंडी—नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस के राज्य संयुक्त सचिव एचके ठाकुर ने निजी स्कूलों मे अध्यापकों को कम से कम 10 हजार रुपए प्रतिमाह वेतनमान देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि निजी स्कूल संचालक अध्यापकों को दो से चार हजार रुपए प्रति माह वेतन देकर उनका शोषण कर रहे हैं। एचके ठाकुर ने कहा कि सरकारी स्कूलों मे 20 से 40 हजार के बीच मासिक वेतन लेने वाले अध्यापकों की भी इस मामले मे जवाबदेही तय करनी होगी। एचके ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में महिला उत्पीड़न के मामलों का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है। महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना होगा।






via DivyaHimachal http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%9c%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a4%e0%a4%af-%e0%a4%b9%e0%a5%8b-%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%a4/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews