वरिष्ठ संवाददाता, चंबा : विरोध के बंद में फंसे आमजन को राहत वीरवार को भी नसीब नहीं हुई। बैंकों में हड़ताल की वजह से सभी एटीएम खाली रहे। भले ही इस दौरान बाजार खुले रहे, लेकिन बैंक बंद होने की वजह से व्यापार का लेनदेन प्रभावित हुआ है।
चंबा में दो दिन की हड़ताल से बैंकों को करोड़ों रुपये का चूना लगा है। तकरीबन सभी बैंकों में रोजाना एक करोड़ का कारोबार होता है, लेकिन पिछले दो दिन से ठप पड़ी बैंकिंग प्रणाली से यह कारोबार नहीं हो पा रहा है। वीरवार को बैंकों के बाहर लोग मायूस होकर लौटते रहे। हाला
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10155395.html
Post a Comment