मनोज ठाकुर, भरमौर
ऐतिहासिक और बहुमूल्य मूर्ति के चोरी होने के बाद अंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह की नजर भरमौर के ऐतिहासिक आभूषणों पर है। पुलिस और प्रशासन के सुरक्षा प्रबंधों की कलेई खोलते हुए यह गिरोह इन दिनों भरमौर में सक्रिय है। ऐतिहासिक मूर्ति चोरी होने में भी गिरोह का हाथ होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
दरअसल, गिरोह के कुछ सदस्य भरमौर के बूढ़े-बुजुर्गो से संपर्क साध कर उनके पास मौजूद पुराने जमाने के गहनों को बेचने और उसके बदले में मुंह मांगी कीमत चुकाने तक की बात कर रहे हैं। इ
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10155396.html
Post a Comment