टपकती छत के नीचे शिक्षा के चिराग

जागरण संवाद केंद्र, शिमला : शिक्षा के मंदिर में शिक्षा की लौ तो जल रही है मगर उसे हमेशा जलाए रखने के लिए प्रयास नाकाफी दिख रहे हैं। शिक्षा के जिन मंदिरों में तालीम हासिल करने के लिए बच्चे घंटों दीवारों और छतों के नीचे पढ़ रहे हैं वहां नन्हे बच्चों में शिक्षा की लौ जलने के बजाय बुझती प्रतीत हो रही है। स्कूल की टूटी खिड़की से आती बर्फीली हवा, छत से टपकती पानी की बूंदें और धीरे-धीरे टूटती दीवारें बार-बार बच्चों को डराती हैं। मासूम बच्चे भी इन कमरों में सहमे हुए बैठ रहे हैं कि जाने कब क्या हो जाए।



via http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10126407.html


Post a Comment