वेट लीजिंग बसें शुरू की तो होगा संघर्ष

जागरण संवाद केंद्र, शिमला : हिमाचल पथ परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति वेट लीजिंग को किसी भी कीमत पर प्रदेश में लागू करने के पक्ष में नहीं है। समिति वेट लीजिंग के विरोध में किसी भी हद तक जाने के तैयार है। पूर्व में कांग्रेस सरकार के समय भी इस योजना को प्रदेश में पहली बार लागू किया गया था। उस समय योजना पूरी तरह असफल साबित रही थी। अब पुन: सत्तासीन होने के बाद कांग्रेस उक्त योजना को लागू करने की घोषणा कर चुकी है। संयुक्त संघर्ष समिति का कहना है कि निगम पहले ही 700 करोड़ रुपये की घाटे से



via http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10126398.html


Post a Comment