संजौली इलाके में आज गुल रहेगी बिजली

शिमला : उपनगर संजौली व आसपास के इलाकों में वीरवार को बिजली गुल रहेगी। इससे सामान्य जनजीवन पर जहां असर पड़ेगा, वहीं रोजमर्रा की सेवाएं भी इससे प्रभावित हो सकती हैं। हिप्र राज्य बिजली बोर्ड कंपनी के संजौली स्थित उपमंडल के सहायक अभियंता ने बुधवार को जारी बयान में कहा है कि शहर के ईदगाह व संजौली स्थित 2.2 केवी फीडर व संजौली सब-स्टेशन के मरम्मत कार्य के चलते वीरवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। मरम्मत कार्य के चलते सुबह 11 बजे से सायं पांच बजे तक संजौली चौक, नार्थ ओक व आसपास के क्षेत्रों में बिजली



via Jagran http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10128099.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews