मंडी में डराने लगा मौसम


मंडी — जिला में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से प्रचंड शीतलहर का प्रकोप जारी है। शुक्रवार से हो रही लगातार बारिश और बर्फबारी का सिलसिला तीसरे दिन रविवार को भी नही थम पाया है। जिला के निचले क्षेत्रों में जहां रिमझिम बारिश हो रही है, वहीं ऊपरी पहाडि़यों पर फाहों का गिरना जारी है। लगातार हो रही बर्फबारी से चोटियों पर बिछी बर्फ की चादर की मोटाई में भी इजाफा हो रहा है। जिला के शिकारी देवी और तुगांसीगढ़ में तीन दिनों से हो रही लगातार बर्फबारी के चलते अढ़ाई फुट के करीब ताजा हिमपात हुआ है। उधर, स्पैहणी, देवकांढा, मगरूगला, बावड़गढ़, रामगढ़, बड़ा, नरोल, छोटा नरोल, कमरूघाटी, घुलाची, चेत, शीहल डाहर सहित अन्य ऊंचाई वाले गांवों में एक फुट तक बर्फबारी हुई है, जिससे क्षेत्र में जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है। क्षेत्र के कई गांव में जहां शनिवार रात से बिजली व्यवस्था ठप है, वहीं पेयजल पाइपें भी जाम हो गई हैं। उधर, केयोलीधार, थरजूण, खनैर, परवाड़ा, मझोल, तलवाड़ा, शीहल आदि गांवों में बिजली सेवा ठप हो गई थी, जिसे शनिवार को दोपहर तक विभाग के कर्मचारियों द्वारा बहाल कर दिया गया। ऐसे में सराज घाटी में इन दिनों जहां प्रचंड शीतलहर का प्रकोप जारी है। वहीं बिजली और पानी सेवाओं के लड़खड़ा जाने के चलते ग्रामीणों की परेशानियां भी बढ़ती ही जा रही हैं। लोग हड्डियां जमा देने वाली ठंड के चलते घरों में ही दुबके हुए हैं। बहरहाल रविवार को भी जिला में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला थम नही सका है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-top-news/%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a1%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%97%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%b8%e0%a4%ae/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews