20-21 को कामकाज ठप


बद्दी — बीबीएन के ट्रेड यूनियनों की बैठक में 20 व 21 फरवरी को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी आंदोलन का समर्थन करने का फैसला लिया है। इस दौरान फैक्टरियों में कामकाज बंद रखा जाएगा। ट्रेड यूनियनों की एक संयुक्त बैठक भुड्ड स्थित हिंद मजदूर सभा के कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए हिंद मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष मेला राम चंदेल ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई व तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के विरोध में सभी मजदूर संगठनों से राष्ट्रीय आह्वान पर बीबीएन में भी इसका विरोध किया जाएगा। बद्दी चौक पर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार को जगाने का प्रयास किया जाएगा। अगर समय रहते सरकार नहीं जागी तो आंदोलन को और तेज करने पर रणनीति तैयार की जाएगी। इंटक के बीबीएन इकाई के अध्यक्ष गुरमेल चौधरी व एटक के जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में श्रम कानूनों का सरेआम उल्लंघन हो रहा है। कई उद्योगों में अभी तक कामगारों को न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा है। श्रम कानून का सख्ती से लागू न होना कामगारों में रोष व्याप्त है। बीबीएन में ठेकेदारी प्रथा होने से कामगारों को उनके हकों से वंचित रखा जा रहा है। 20 फरवरी को राष्ट्रीय व्यापी हड़ताल का पूरा समर्थन किया जाएगा तथा बद्दी चौक पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर हिंद मजदूर सभा के कार्यकारी अध्यक्ष देशराज, जिला अध्यक्ष रणजीत ठाकुर, जिला महासचिव राजू भारद्वाज, इंटक के बीबीएन इकाई के अध्यक्ष गुरमेल चौधरी, राज कुमार, एटक के जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा, अमरजीत सिंह, जितेंद्र ठाकुर, वनीता भारद्वाज, माया देवी, भंगी राम चौधरी, रविंद्र कुमार, गोपाल सिंह, इंदुबाला, रामपाल, मुन्ना लाल, सोहन लाल, लक्ष्मी चंद, अमित, कविता सिंह, अच्छे लाल, राकेश कुमार ने भाग लिया।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/20-21-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%9c-%e0%a4%a0%e0%a4%aa/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews