किराएदारों की वेरिफिकेशन जरूरी

अर्की — पुलिस थाना अर्की में सड़क सुरक्षा क्लब अर्की तथा व्यापार मंडल अर्की की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीएसपी दाड़लाघाट विनोद कुमार द्वारा की गई। इस अवसर पर सर्वप्रथम बाहरी लोगों का मुद्दा छाया रहा। व्यापार मंडल के सदस्यों का कहना था कि स्थानीय लोगों द्वारा जो भी किराएदार रखे गए हैं, उनकी स्थानीय पुलिस द्वारा वेरिफिकेशन की जाए। इसके अतिरिक्त यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु स्थानीय वाहन मालिकों से सहयोग की अपील की गई। तेज गति से दोपहिया वाहन चलाने वाले चालकों पर लगाम कसने की भी चर्चा इस बैठक में की गई। अर्की क्षेत्र की व्यस्त सड़कों पर पीली लाइन लगाकर वाहनों की पार्किंग हेतु निर्धारण करने बारे भी इस बैठक में चर्चा की गई। इस अवसर पर डीएसपी दाड़लाघाट विनोद कुमार ने लोगों से पुलिस को सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए। इसके अतिरिक्त मकान मालिकों को चाहिए कि वे अपने किराएदारों की समस्त जानकारी पुलिस विभाग को दी। डीएसपी विनोद कुमार ने आह्वान किया कि यदि किसी भी नागरिक को अवैध नशे के कारोबार का पता चलता है तो वे पुलिस को इसकी सूचना अवश्य दें। डीएसपी विनोद कुमार ने लोगों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया तथा स्थानीय पुलिस को इस आशय के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उपस्थित सदस्यों ने आजकल पुलिस द्वारा की जा रही यातायात अवहेलनाओं पर की जा रही कार्रवाई की प्रशंसा की। इस मौके पर थाना प्रभारी अर्की हरिभगत नेगी, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता, सचिव बलदेव ठाकुर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%95%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%a6%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%a8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews