जागरण ब्यूरो, शिमला : डॉक्टर, टीचर व बाबू का तबादला तो नहीं होगा लेकिन अगर कोई और काम है तो बताएं। दत्ता राम आप मंडी से हैं तो सूची में सोलन से कैसे नाम लिखवा दिया। गांव में कोई विकास नहीं हुआ है व कुछ राहत अथवा मदद सरकार से चाहिए तो बोलो मगर किसी की ट्रांसफर को लेकर समय न बर्बाद करो। आप तो पहले भी यही शिकायत लेकर आए थे न।
जी हा कुछ ऐसी ही गजब की याददाश्त व देर तक काम करने की क्षमता का नजारा वीरवार को भी मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओकओवर में देखने को मिला। यह क्रम वीरवार को ही न
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10155423.html
Post a Comment