वजीफा लेना न भूलें निर्धन मेधावी

ऊना — जिला मुख्यालय में स्थित हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद संस्थान में 27 जनवरी बुधवार को निर्धन छात्रों को त्रैमासिक 13180 रुपए के वजीफे बांटे जाएंगे। यह जानकारी हिमोत्कर्ष छात्रवृत्ति प्रोजेक्ट के निदेशक बीएल कौशल ने दी। उन्होंने बताया कि यह छात्रवृत्ति वख्शी सत्यमित्र आर्य स्वतंत्रता सेनानी द्वारा हिमोत्कर्ष संस्था के माध्यम से अपनी पेंशन में से दी जाती है। उन्होंने बताया कि कुल 72 छात्रों को यह किस्त नकद वितरित की जाएगी। पेंशन पाने वाले छात्रों में टक्का से कृष्ण कुमार व अंश सैणी, ऊना शहर के स्कूलांे से मनीष कुमारी, आशीष कुमार, प्रीति, दीक्षा, दीपक सैनी, वंदना रानी, सिमरनजीत कौर, अनीता देवी, भावना सैनी, तनिष्का शर्मा, अंजलि कुमारी, संतोष कुमारी, नीलम कुमारी, अजंना कुमारी, प्रियंका, गुरदीप सिंह, रिक्षित शर्मा, दीपाक्षी, सनातन, रोशन, कंचन कुमारी, अजंना कुमारी, जीत सिंह, अंकिता, सुखविंद्र कौर, अल्का ओर सतविंद्र सिंह, बसाल से इंदुवाला, अजनौली से अनिल तथा रोहित कुमार, बडसाला से सनम शर्मा, नेहा शर्मा, बहडाला से रक्षा देवी, मोहित शर्मा, प्रितम, सविता रानी, बसोली से संदीप कुमार, अमिता धीमान, अमनदीप सिंह, नीरू देवी, तथा कंचन सैनी, चरोला से रोहित राणा तथा बलवंत सिंह, गलुआ से रोहित धीमान, योगेश, जतिन ओर गोपाल, डंगोली से रीना, सपना, बब्बी देवी तथा साजन, चताड़ा से रितिका शर्मा, विभीषण, रवि, कुमार तथा देवेश शर्मा, डंगेहड़ा से कोमल देवी ओर सौरभ, चुरड़ी से शिल्पी ठाकुर तथा गौरव कुमार, नारी गांव से आशीन, मधु, राजरानी, मीनाक्षी, धर्मपुर से गुलशन कुमार तथा सेठी लाल, कुरियाला से विशाली तथा राजसिंह व अच्छर सिंह शामिल है। उन्होंने बताया कि सभी चयनित छात्र 27 फरवरी बुधवार को सुबह 11 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अपनी छात्रवृति प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 226070 पर संपर्क कर सकते हैं।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%b5%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%ab%e0%a4%be-%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%a8-%e0%a4%ad%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a7%e0%a4%a8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews