Stay updated with the freshest news and insightful analysis straight from Shimla, Himachal Pradesh. Explore the latest happenings, events, and stories shaping this beautiful region's landscape.
जागरण प्रतिनिधि, सोलन : मौसम ने फिर करवट बदल ली है। सोलन में वीरवार शाम को बारिश शुरू हुई व शुक्रवार को आठ मिलीमीटर तक बारिश हो चुकी थी। यहां पर शनिवार को भी बारिश होने का अनुमान है।
सोलन में दो-तीन दिन धूप निकलने के बाद वीरवार को आसमान में बादल छा गए। वीरवार शाम को ही यहां हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। रात्रि व शुक्रवार सुबह पूरे जिले में झमाझम बारिश हुई। इसके बाद पूरा दिन बादल छाए रहे व रुक-रुक कर बारिश होती रही। शुक्रवार सुबह आठ बजे तक नौणी विवि में 6.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10158314.html
Post a Comment