नाहन — शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा उपनिदेशक उच्च शिक्षा जिला सिरमौर के पद से डा. अनिल कश्यप को अचानक हटा दिए जाने से प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ बिफर गया है। संघ ने इस मामले में शिक्षा निदेशालय से तुरंत पुनर्विचार करने की मांग की है। संघ ने कहा कि शिक्षा उपनिदेशक के पद पर केवल वरिष्ठ प्रधानाचार्य की ही नियुक्ति की जाए। प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रदेशाध्यक्ष डा. नरोत्तम ठाकुर, राज्य महासचिव राजेंद्र ठाकुर तथा राज्य मीडिया प्रभारी डा. रामगोपाल शर्मा ने कहा कि शिक्षा उपनिदेशक उच्च शिक्षा के पद पर कालेज प्रधानाचार्य को अतिरिक्त कार्यभार दिया जाना किसी भी सूरत में स्कूली प्रवक्ता संघ मंजूर नहीं करता है। संघ ने मांग की कि यदि शिक्षा उपनिदेशक के पद से डा. अनिल कश्यप को हटाया जाना था तो उनके स्थान पर जिला सिरमौर के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में तैनात वरिष्ठतम प्रधानाचार्य को उपनिदेशक का कार्यभार दिया जाना चाहिए था। संघ ने कहा कि शिक्षा निदेशालय के इस तरह के निर्णय से स्कूल कैडर के वरिष्ठ प्रधानाचार्यों का मनोबल गिरता है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सत्र के समाप्त होने तथा वार्षिक परीक्षाएं सिर पर होने के दौरान शिक्षा निदेशालय का यह फरमान गलत है। स्कूली प्रवक्ता संघ ने शिक्षा निदेशक से मांग की कि तुरंत इस मामले में पुनर्विचार करते हुए जिला सिरमौर के शिक्षा उपनिदेशक सेकेंडरी का अतिरिक्त कार्यभार वरिष्ठ स्कूल कैडर के प्रधानाचार्य को दिया जाए। संघ ने यह भी मांग की कि शीघ्र ही विभागीय पदोन्नत्ति की प्रक्रिया अमल में लाई जाए तथा एक नियमित शिक्षा उपनिदेशक जिला को दिया जाए। स्कूली प्रवक्ता संघ ने बताया कि जिला सिरमौर में ही कई वरिष्ठतम, अनुभवी व योग्य स्कूली प्रधानाचार्य ऐसे हैं, जिन्हें शिक्षा उपनिदेशक का कार्यभार दिया जा सकता है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%a1%e0%a4%be-%e0%a4%85%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b9%e0%a4%9f%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%bf%e0%a4%ab%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%b8/
Post a Comment