नालागढ़ अस्पताल को जल्द मिलेगा पंचकर्म भवन

बद्दी — उपमंडल नालागढ़ मुख्यालय पर स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल को शीघ्र ही पंचकर्मा का नया भवन मिल जाएगा, जिससे लोगों को और बेहतर ढंग से आयुर्वेदिक इलाज की सुविधा मिलेगी। यह बात आयुर्वेद विभाग शिमला से आए नवनियुक्त ओएसडी एवं रजिस्ट्रार डा. दिनेश कुमार ने नालागढ़ आयुर्वेदिक अस्पताल का दौरा करने के बाद उपमंडल के चिकित्सकों के साथ प्रशासनिक बैठक के बाद कही। उन्होंने नालागढ़ ब्लॉक के सभी डाक्टरों की समस्याओं को सुना और उनका शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन भी दिया। ओएसडी ने कहा कि आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात डाक्टरों को आपातकालीन सेवा के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, ताकि ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों के लोगों को भी आपातकालीन सेवा मुहैया हो सके। उन्होंने बताया कि नालागढ़ अस्पताल में पंचकर्मा का नया भवन लगभग तैयार है, जिसका शुभारंभ जल्दी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह करेंगे। पंचकर्मा विभाग व क्षार सूत्र की सारी सुविधाएं यहां पर उपलब्ध होंगी। पंचकर्मा विभाग व क्षार सूत्र की सारी सुविधाओं के लिए बाकायदा विभाग ने यहां पर एक विशेषज्ञ एमडी चिकित्सक की तैनाती की हुई है, ताकि बीबीएन के लोगों को पंचकर्मा के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। मौके पर उपस्थित सभी आयुर्वेदिक डाक्टरों, कार्यकारी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. अजय महाजन, सीसीआईएम सदस्य डा. आईएम हुसैन व पूर्व जिलाध्यक्ष चिकित्सा संघ डा. राजेंद्र ठाकुर ने यहां पहुंचने पर नवनियुक्त ओएसडी डा. दिनेश कुमार का स्वागत किया। इस अवसर पर डा. अजय महाजन, आईएम हुसैन, डा. राममूर्ति शर्मा, डा. विनोद कुमार, नीरज जुल्का, रमा जुल्का, डा. कामिनी, डा. तारा शर्मा, डा. रघुवीर, विजय धीमान, विजेंद्र मरवाहा, डा. अरविंद पाल आदि ने अपने विभाग की विभिन्न समस्याएं ओएसडी के समक्ष रखीं और उनको शीघ्र हल करने का आग्रह किया।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%a2%e0%a4%bc-%e0%a4%85%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%aa%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a6-%e0%a4%ae/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews