सोलन — सोलन शहर में लगातार लग रहे बिजली कटों के कारण अब स्ट्रीट लाइटें खराब होने लगी हैं। इसके कारण लोगों को रात के अंधेरे में धक्के खाते हुए अपने घरों में पहुंचना पड़ रहा है। शहर में इस समय ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें खराब होने की शिकायतें नप में पहुंच रही हैं। हालांकि नगर परिषद का दावा है कि इन स्ट्रीट लाइटों को मौसम साफ होने के बाद ठीक कर दिया जाएगा। उधर, लोगों ने भी इन लाइटों को शीघ्र ठीक करने की मांग है, ताकि इस मौसम में आराम से वह घर पहुंच सकें। जानकारी के अनुसार सोलन शहर में 13 वार्ड हैं। इनमें से कुछ वार्डों में स्ट्रीट लाइटें नगर परिषद ने लगा रखी हैं। सन्नी साइड को जाने वाले रास्ते में भी अकसर देखा गया है कि यहां भी ये लाइटें बंद ही रहती हैं। इस रास्ते में दिन-रात लोगों की आवाजाही रहती है। शहर में कम वोल्टेज के कारण स्ट्रीट लाइटें खराब हो रही हैं। यही कारण है कि शहर के कुछ वार्ड क्षेत्र के अधिकतर हिस्सों में रात के समय अंधेरा छा जाता है। इसके अलावा शहर की हाउसिंग कालोनी फेज एक व दो सहित सन्नी साइड, मालरोड, धोबीघाट, खुंडीधार, टैंक रोड, कथेड़, सपरून, चंबाघाट, सलोगड़ा, शिल्ली रोड में अधिकतर स्ट्रीट लाइटें खराब होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना यहां पर लोगों को करना पड़ता है। वार्ड 12 में कोर्ट परिसर के नजदीक दुकान चलाने वाले समीर ने कहा कि कलीन व सन्नी साइड को जाते रास्ते से वैसे तो दिन भर लोगों की चहल-पहल होती रहती है, लेकिन शाम के समय यहां से काफी लोग बाजार से घरों की तरफ जाते हैं। ऐसे में अंधेरा होने की वजह से मुश्किलें तो आती ही हैं, वहीं साथ में किराना की दुकान चलाने वाले राहुल का भी कहना है कि इस रास्ते में दो में से एक स्ट्रीट लाइट भी जले तो उससे भी काफी राहत मिल सकती है। इससे काफी हद तक अंधेरा कम हो जाएगा। उन्होंने बताया कि समस्या तब ज्यादा हो जाती है, जब वह भी दुकान बंद करके अपने घरों की तरफ निकल जाते हैं। लोगों का कहना है कि नौ बजे के बाद यहां पूरा अंधेरा हो जाता है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%98%e0%a5%81/
Post a Comment