चार लाख की लकड़ी पकड़ी


ददाहू — थाना रेणुका पुलिस ने विद्युत कालोनी के निकट पनार सड़क के समीप रविवार देर रात्रि नाके के दौरान तीन ट्रकों को रात्रि को लकड़ी ले जाते हुए पकड़ा है। थाना पुलिस रेणुका से मिली जानकारी अनुसार रविवार रात्रि तीन ट्रकों में सिंबल की डाटें भरकर लानाचेता से यमुनानगर ले जाया जा रहा था। रात्रि गश्त व नाके के दौरान रेणुका पुलिस ने ट्रक (एचपी 16ए-8585), ट्रक (एचआर 1351), (एचपी 16-3831) को हिरासत में लेकर देवदत्त शर्मा छोगटाली, अशोक शर्मा ट्रक चालक चुड़वाधार तथा कपिल देव लानाचेता को भी हिरासत में लिया है। आईओ रणजीत सिंह ने बताया कि वन अधिनियम के तहत अलग-अलग धाराआें के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।बरामद लकड़ी की बाजारी कीमत लगभग तीनों ट्रकों में चार लाख के करीब बताई जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी गुरबख्श सिंह ने बताया कि लकड़ी ले जाना निषेध है। लिहाजा धारा 41 व 42 वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों ट्रकों में पुलिस से मिली जानकारी अनुसार क्रमशः एक लाख 45 हजार, एक लाख 35 हजार तथा एक लाख 55 हजार की सिंबल की डाटें भरकर यमुनानगर पहुंचाई जानी थीं। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध धंधा करने वालों में हड़कंप मच गया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b2%e0%a4%95%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews