कांगड़ा — कृषि उपज मंडी समिति जिला कांगड़ा के सचिव एनके धीमान ने शुक्रवार को यहां सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण कर आढ़तियों को जरूरी हिदायतें दी हैं। शुक्रवार सुबह समिति की पूरी टीम के साथ यहां कांगड़ा सब्जी मंडी पहुंचे सचिव एनके धीमान ने आढ़तियों को हिदायत दी है कि वे अपना माल (फल व सब्जी) प्लेट फार्म पर या फिर दुकान के आगे लगाएं। उन्होंने कहा है कि माल लगाने के साथ यह ध्यान रखा जाए कि किसानों, व्यापारियों व ग्राहकों के आने-जाने के लिए खुला स्थान रहे। इसके लिए उन्होंने पूरे सब्जी मंडी प्रांगण में यलो लाइन लगाने की बात भी कही है। श्री धीमान का कहना है कि यलो लाइन के आगे किसी को भी माल लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी और उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी। बताया जाता है कि कुछ किसानों व ग्राहकों की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को मंडी समिति के अधिकारियों ने सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण कर हिदायतें जारी की हैं। दरअसल कांगड़ा सब्जी मंडी में कुछ दुकानदारों ने प्रवेश द्वार में ही माल लगाकर इसे बंद कर दिया था और बीच रास्ते में ही माल लगाना शुरू कर दिया था। इससे लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कत हो रही थी। बताते हैं कि पिछले दिनों एक वृद्ध किसान इस वजह से सब्जी के टोकरे सहित नीचे गिर गया था। यहां कार्य करने वाले मजदूरों को माल लादने व उतारने में भी दिक्कतें पेश आ रही थीं। लोगों की शिकायत पर कार्रवाई हुई तो कइयों ने राहत की सांस ली है। लोगों ने मंडी समिति से आग्रह किया है कि इस व्यवस्था को ठोस ढंग से लागू किया जाए। टीम में सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एनके धीमान के अलावा सहायक सचिव पीएल वर्मा, मंडी पर्यवेक्षक रमेश चंद व नीलामी अभिलेखक नरेश कुमार शामिल थे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%b9%e0%a4%a6-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%a8-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%82-%e0%a4%86%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a4%a4%e0%a5%80/
Post a Comment