मकानों पर मंडराया खतरा

शिमला — संकट मोचन के समीप महावीर घाटी में डंगा गिर जाने से भवनों को खतरा पैदा हो गया है। पार्षद ऊषा लखनपाल डंगा गिरने के कारण मकानों को पैदा हुए खतरे की शिकायत को लेकर आयुक्त अमरजीत सिंह से मिली और उन्हें डंगे को गिरने की वजह बताई। आयुक्त को बताया गया कि यहां पर एक व्यक्ति द्वारा एनक्रोच करके पांच मंजिला भवन का निर्माण किया गया है, जिसके निर्माण के लिए उक्त व्यक्ति ने भारी-भरकम मशीनरी को इस्तेमाल में लाया था, जिसमें जमीन की नींव कमजोर पड़ गई और आज उसकी वजह से वहां डंगा गिर गया। शिकायत को सुनने के तुरंत बाद आयुक्त ने अपने स्टाफ को फील्ड में भेजा और उक्त मामले की छानबीन करके रिपोर्ट देने को कहा। ऊषा लखनपाल ने बताया कि जिस व्यक्ति ने मकान बनाया है, मौके पर न मिल पाने के कारण बात नहीं बन सकी, लिहाजा दोबारा मामले को उठाएंगे। उधर, शनिवार को निगम आयुक्त को शहर के अलग-अलग क्षेत्र में निर्माण संबंधित कई शिकायतें मिलीं। इसमें एक शिकायत धोबीघाट एरिया की थी तथा दूसरी शिकायत बीसीएस के पास से मिली। बीसीएस के पास अवैध निर्माण को लेकर मिली शिकायत किसी प्रभावशाली व्यक्ति द्वारा की गई बताई जा रही है, जिस पर निगम आयुक्त ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपने स्टाफ को मौके पर जाकर उचित छानबीन करने को कहा है। साथ ही उन्हें यह भी आदेश दिए गए कि अगर निर्माण में गलती पाई गई तो उस अवैध निर्माण को तोड़ने में भी पीछे न हटें।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%96%e0%a4%a4%e0%a4%b0%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews