सीवरेज की गंदगी ने किया जीना मुश्किल


देवेंद्र ठाकुर, रिवालसर


रिवालसर के वार्ड छह में सीवरेज व्यवस्था के न होने से लोगों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। शहर की गंदगी व निग्मापा बौद्ध मंदिर की सराय के शौचालयों की गंदगी खुली नाली में पड़ने व नाली के लगातार रिसाव से झील का पानी भी प्रदूषित हो रहा हैं। वार्ड में बिजली, पानी व कूड़े-कचरे को ठिकाने लगाने की सही व्यवस्था नहीं है।


क्या कहते है लोग


वार्ड में पेयजल किल्लत से लोगों का जीना दूभर हो गया हैं। सफाई व्यवस्था चरमराने से गंदगी का आलम है। नालियों में बहती गंदगी



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10173003.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews