मीलवां में झोंपड़ी राख, तीन भैंसें-तीन भेड़ें जिंदा जलीं

मीलवां — मंड क्षेत्र के गांव मीलवां में एक गुज्जर समुदाय के ग्रामीण की झोंपड़ी राख हो गई। जानकारी के अनुसार शामूदीन पुत्र हसनदान बसंतपुर पंचायत के भूवलां निवासी गांव मीलवां में एक झोपड़ी बनाकर अपने परिवार के साथ रह रहा था तथा घर पर उसकी पत्नी मौके पर बच्चों समेत सो रही थी कि अचानक उसने देखा कि आग पूरे घर में फैल चुकी है। उसने व उसके देवर ने फटाफट बच्चों को बाहर निकाला तथा अंदर बंधे पशु, जिसमें छह भैंसें तथा सात भेड़ें थीं, को फैली आग ने खोलने का मौका नहीं दिया, जिस कारण तीन भैसों व तीन भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई तथा घर का सामान जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में लभग दो लाख 50 हजार के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। शामूदीन एक निर्धन परिवार से संबंध रखता है तथा मकान के लिए बसंतपुर पंचायत में उसकी आवास योजना के तहत नाम प्रस्तावित है। पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा व इंदौरा पुलिस, पटवारी ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%b2%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9d%e0%a5%8b%e0%a4%82%e0%a4%aa%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%a4%e0%a5%80/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews