जागरण प्रतिनिधि, चंबा : वाहनों व चालकों को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से वाहनों को साधारण नंबर के स्थान पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट योजना आरंभ की गई। जिसमें जिला चंबा में आरटीओ व एसडीएम प्रशासनिक विभाग ने संयुक्त रूप से कार्य करते हुए 65 फीसद वाहनों का नंबर पंजीकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है। जबकि इस दिशा में कार्य दिन-रात प्रगति दिशा की ओर अग्रसर है। जिससे अनुमानित होता है कि आगामी कुछ माह में जिला हाईटैक नंबर प्रणाली से पूर्ण रूप से जुड़ जाएगा।
गौर हो कि जिला में 20 फरवरी, 2012
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10155132.html
Post a Comment