‘आधार’ को चार लाख 65 हजार रजिस्टर्ड

हमीरपुर — हमीरपुर जिला में अब तक चार लाख, 65 हजार, 240 लोगों ने आधार कार्ड के लिए पंजीकरण किया है, जबकि 96 प्रतिशत लोगों को आधार कार्ड जारी भी किए जा चुके हैं, जो कि देश के किसी भी जिला में सर्वाधिक हैं। दूसरे चरण में आधार पंजीकरण से वंचित रहे लोगों की सुविधा के लिए ब्लॉक स्तर पर आठ पंजीकरण केंद्र और 13 वर्क स्टेशन खोले गए हैं। यह जानकारी लोगों को समयबद्ध आधार कार्ड उपलब्ध करवाने के लिए उपायुक्त आशीष सिंहमार ने सोमवार को हमीर भवन में आयोजित जिला स्तरीय डायरेक्ट कैश बेनिफिट ट्रांसफर रोल आउट कार्याशाला की अध्यक्षता करते हुए दी। उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन एवं अपंग राहत भत्ता, विभिन्न छात्रवृत्तियां, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत घरेलू गैस कनेक्शन पर अनुदान प्राप्त करने के लिए आधार पंजीकरण आवश्यक है। उन्होंने बताया कि हमीरपुर जिला में 17 केंद्रीय प्रायोजित तथा तीन हिमाचल सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को डायरेक्ट कैश ट्रांसफर योजना के अंतर्गत लाया गया है। पात्र लोगों को आधार कार्ड के आधार पर ही इन योजनाओं का लाभ मिल सकेगा, जिन व्यक्तियों ने अभी तक आधार पंजीकरण नहीं करवाया है, वे खंड मुख्यालय पर स्थापित आधार पंजीकरण केंद्रों में संपर्क कर अपना आधार कार्ड के लिए पंजीकरण करवाएं। इसके लिए अपना पहचान पत्र, राशन कार्ड, पैन कार्ड या फोटो पहचान पत्र की छायाप्रति साथ लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आधार पंजीकरण पूर्णतयः निःशुल्क है तथा पंजीकरण केवल एक बार ही संभव है। जो लोग पंजीकरण करवा चुके हैं, वे पुनः पंजीकरण न करवाएं। इस अवसर पर यूडीआई, चंडीगढ़ सहायक निदेशक, विवेक कुमार ने आधार कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा हमीरपुर जिला में आधार कार्ड बनाने तथा डायरेक्ट कैश ट्रांसफर के लिए उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए कहा कि आधार कार्ड बनाने में हमीरपुर जिला देश के अग्रणी जिलों में शामिल हो गया है। एडीसी राजेश्वर गोयल ने हमीरपुर जिला में कैश ट्रांसफर बेनिफिट रोलआउट की दिशा में हुई प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक अग्रणी बैंक पीके अग्रवाल, एसडीएम नादौन बलबीर ठाकुर, एसडीएम भोरंज बचन सिंह, एसडीएम हमीरपुर संजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व बैंक के अधिकारी भी उपस्थित रहे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%86%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%9a%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-65-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%b0%e0%a4%9c%e0%a4%bf/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews