नादौन में ‘तूने पायल जो छनकाई…’

नादौन — डिवाइन हाल स्कूल अमतर बेला का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में बेला पंचायत प्रधान अवतार सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूली छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि अवतार सिंह ने बच्चों को मन से पढ़ाई करने तथा अपने माता पिता की सेवा करने को कहा। उन्होंने कहा कि आज के युग में केवल अच्छे अंक लेना ही काफी नहीं, उससे भी बढ़कर बच्चों को मेहनत करनी चहिए। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई के साथ अन्य खेल गतिविधियों में भी भाग लेने को कहा। इसके पश्चात मुख्यातिथि ने वर्ष 2012 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों दीक्षा, रिंपी, पायल, अंजना, दिव्या, अंकिता, मुस्कान तथा नेहा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों साहिल, वंशिका, अखिल व हनी ने राधा तेरी चुनरी पर प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इसके पश्चात रिंपी ने तूने पायल जो छनकाई पर धमाल मचाई। नेहा, सिया, अंकिता पटियाल, सिया तथा मुस्कान ने नानू गौरे आया गाने पर पहाड़ी नृत्य तथा अक्षय, स्माइल, वंदना, रणजीत तथा शिल्पा ने गिद्दा प्रस्तुत किया। स्कूल की प्रधानाचार्या सुषमा पठानिया ने बच्चों को वार्षिक परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी तथा आरएस पठानिया ने बच्चों की प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे पुरस्कार मिलने पर बच्चों के हौंसले बुलंद होते हैं व जिंदगी के हर क्षेत्र में अग्रसर होने की प्ररेणा मिलती है। उन्होंने बताया कि स्कूल द्वारा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने कार्यक्रम की शुभकामनाएं दीं तथा समारोह के मनोरंजन व कुशल आयोजन के लिए स्कूली प्रधानाचार्य व स्टाफ के सदस्यों को बधाई दी।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a4%e0%a5%82%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b2-%e0%a4%9c%e0%a5%8b-%e0%a4%9b%e0%a4%a8/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews