सुन्नी — बाल विकास परियोजना बसंतपुर के अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के लिए आवेदन आंमत्रित किए गए हैं। साथ ही परियोजना के तहत छह नए स्वीकृत मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जानी है। सभी आवेदन 28 फरवरी तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सुन्नी में पहुंच जाने चाहिए। बाल विकास परियोजना अधिकारी साधना गोस्वामी ने बताया कि ग्राम पंचायत बल्देआ के डगोग, ग्राम पंचायत ओगली के कोठी तथा ग्राम पंचायत हिमरी के बागड़ी के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए आवेदन मांगें गए हैं, जबकि ग्राम पंचायत पाहल के बमौत में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का रिक्त पद भरा जाना है। उन्होंने बताया कि परियोजना के तहत छह नए मिनी आंगनबाड़ी केंद्र भी स्वीकृत हुए हैं, जिनमें केवल कार्यकर्ता का ही चयन होगा तथा उसे मानदेय के रूप में केवल 1700 रुपए प्रदान किए जाएंगे। इनमें ग्राम पंचायत मढोलघाट के गोलन, ग्राम पंचायत बैंश के पनिहाणा, देवला के फरिंडा, नालदेहरा के कोट, बसंतपुर के तरौर तथा करियाली के मटेवग में मिनी आगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे। आवेदकों की उम्र 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
via DivyaHimachal http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%86%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a4%a8%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%a6%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%8b-28-%e0%a4%a4%e0%a4%95-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97/
Post a Comment