दो माह में 4-4 बार ट्रांसफर


धर्मशाला — भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह रवि ने बुधवार को धर्मशाला में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पौने दो माह के कार्यकाल में सरकार ने जनहित में काम करने के बजाय तबादले ही किए हैं। एक-एक अधिकारी के चार-चार बार तबादले किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार बदलने की भावना से काम कर रही है। कांगड़ा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर पूर्व मंत्री रविंद्र रवि ने सीधा इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि अब देहरा की जनता की ही सेवा करूंगा। कांगड़ा सीट पर भाजपा को कोई दिग्गज नेता ही चुनाव लड़ेगा। भाजपा के शासनकाल में हुए शिलान्यासों और उद्घाटनों की पट्टिकाओं को तोड़ा जा रहा है। शाहपुर और देहरा एफआरयू का दर्जा घटाकर सिविल अस्पताल कर दिया है। बालकरूपी से पीडब्ल्यूडी का कार्यालय टांडा शिफ्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कार्यालय शिफ्ट करने और बदले की भावना से काम करना बंद न किया तो प्रदेश स्तर पर विरोध का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा औद्योगिक पैकेज बढ़ाने की जब मांग कर रही थी तो कांग्रेस विरोध कर विधानसभा से वाकआउट करती थी, लेकिन अब सत्ता में आने पर उन्हीं मुद्दों को उठाने लगी है। इससे कांग्र्रेस का दोहरा चेहरा सामने आने लगा है। उन्होंने कहा कि पौंग और भाखड़ा के विस्थापितों के साथ हमेशा अन्याय ही होता रहा है। उन्होंने कहा कि पौंग के विस्थापन से लगभग 30 हजार लोग प्रभावित हुए थे। उनमें से मात्र 2900 लोगों का पुनर्वास हो पाया है, जबकि 10 हजार के करीब पुनर्वास के बाद सुविधा मिलने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जो भाजपा शसनकाल में लिए निर्णयों को बदल रही है उसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा।







via DivyaHimachal http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b9-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-4-4-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b8%e0%a4%ab%e0%a4%b0/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews