अनुबंध पंचायत सचिव व सहायकों की बैठक 25 को

जागरण ब्यूरो, शिमला : शिमला में वीरवार को पंचायत सचिवों व सहायकों की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि 25 फरवरी को शिमला के रानी झांसी पार्क में अनुबंध पंचायत सचिवों व सहायकों की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में राज्य स्तरीय नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। प्रदेश के समस्त विकास खंझ कार्यालयों में कार्यरत समस्त अनुबंध पंचायत सचिवों व सहायकों से अनुबंध पंचायत सचिव व सहायक संघ ने निवेदन किया है कि 25 फरवरी को रानी झांसी पार्क में सुबह 11 बजे बैठक में सभी भाग लें, ताकि कार्यकारिणी का गठन किया जा



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10132951.html


Post a Comment

Latest
Total Pageviews