धारा 144 के बीच शहर में धरना

बरमाणा — कोलबांध परियोजना स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू करने के बावजूद विस्थापितों ने नैहर जीरो चौक पर धरना दिया। प्रदर्शनकारियों के जोर के आगे पुलिस बेबस दिखाई दी। विस्थापितों ने कहा कि रोजगार के अलावा किसी भी स्तर पर समझौता नहीं होगा। सुबह छह बजे से प्रदर्शनकारी जीरो चौक पर जुटना आरंभ हो गए और कुछ देर बाद प्रशासन की ओर से धारा 144 लागू की गई और पुलिस की तृतीय वाहिनी के जवानों से भरी दो बसें भी वहां पहुंच गईं। उपमंडल दंडाधिकारी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार शर्मा ने धरने पर बैठे लोगों को वहां से हट जाने के लिए कहा, जिस पर विस्थापित भड़क उठे और पुलिस कर्मियों के साथ उलझ पड़े। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मनाने के बाद भी विस्थापित वहां से उठकर को-आपरेटिव बैंक के सामने खेत में जाकर बैठ गए। विस्थापित नेता बाबू राम, अनिल ठाकुर, अशोक गौतम, प्रेम लाल, रघुवंशी, तुलसी राम, अजय शर्मा, प्रमोद कुमार, विक्रम ठाकुर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एनटीपीसी की मिलीभगत से प्रशासन विस्थापितों के आंदोलन को कुचलने की साजिश रच रहा है। इन लोगों ने पुलिस कर्मियों पर उनके साथ गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार का प्रयोग करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने विधायक में बंबर ठाकुर के उस बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया की है, जिसमें विधायक विस्थापितों की अधिकांश मांगें मान लेने और भाजपा नेताओं द्वारा स्थानीय लोगों को गुमराह करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आंदोलन में सभी विचारधारा के लोग शामिल हैं और इसमें कांग्रेस और भाजपा का कोई प्रश्न नहीं उठता है। इन लोगों ने कहा कि उन्हें अपना आंदोलन चलाने के लिए किसी राजनेता की आवश्यकता नहीं है और वे राष्ट्रीय ध्वज के तले अपना संघर्ष जारी रखेंगे। विस्थापित नेताओं ने कहा कि एनटीपीसी द्वारा एमओयू का बहाना नहीं चलेगा। भट्टा परसौल भूमि सौदे का हवाला देते हुए कहा कि दशकों बाद भू-मालिकों द्वारा किए गए करार को बदला गया है। दोपहर दो बजे तक धरने के बाद विस्थापित प्रदर्शनकारी जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करने के उद्देश्य से चले गए।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/bilaspur-news/%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be-144-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%9a-%e0%a4%b6%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews