11 हजार के लिए 40 टीमों में जंग

नालागढ़ — नालागढ़ उपमंडल के बगलैहड़ में यूथ स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर ने किया। इस प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल की करीब 40 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में कबड्डी ओपन, कबड्डी 55 किलो व 45 किलोग्राम भार की प्रतियोगिताएं हो रही हैं। रविवार को प्रतियोगिता का समापन होगा। इस अवसर पर विधायक केएल ठाकुर ने कहा कि खेलें युवाओं के विकास के लिए महत्त्वपूर्ण स्थान रखती हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से जहां युवाओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है, वहीं युवा नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से भी दूर रहते हैं। उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र के युवाओं ने खेलों में उम्दा प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है, इसलिए युवाओं को चाहिए कि वे पढ़ाई व खेलकूद में अधिक से अधिक भाग लें और नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से कोसों दूर रहे। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए यूथ स्पोर्ट्स क्लब बगलैहड़ को 11 हजार रुपए प्रदान किए, जबकि खेल मैदान के लिए बजट का प्रावधान करवाने का उन्होंने क्लब को आश्वासन दिया। यूथ स्पोर्ट्स क्लब बगलैहड़ के दयाल चंद, रणवीर राणा, चनण आदि ने बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले करीब 25 सालों से आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि कबड्डी ओपन की विजेता टीम को 11 हजार व उपविजेता को 8100 रुपए व ट्राफी प्रदान की जाएगी। 55 किलोग्राम भार कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता टीम को 5100 व उपविजेता टीम को 4100 रुपए, जबकि 45 किलोग्राम कबड्डी प्रतियोगिता की विजेता टीम को 3100 रुपए व उपविजेता टीम को 2100 रुपए व ट्राफी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में करीब 40 टीमें भाग ले रही है और प्रतियोगिता के समापन अवसर पर राजिंद्र एंड कंपनी के एमडी प्रभाकांत व समाजसेवक जितेंद्र राणा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान करेंगे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/11-%e0%a4%b9%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%8f-40-%e0%a4%9f%e0%a5%80%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%9c%e0%a4%82%e0%a4%97/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews