संवाद स्थापित कर कार्य करे सभी अधिकारी : उपायुक्त

संवाद स्थापित कर कार्य करे सभी अधिकारी : उपायुक्त 
उपायुक्त ने की आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम की समीक्षा 
शिमला, 07 फरवरी 

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज यहाँ आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।  
उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य अविकसित ब्लॉकों के लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है। कार्यक्रम के तहत जिला शिमला के 2  ब्लॉक छोहारा और कुपवी को शामिल किया गया है। इन ब्लॉकों में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, पेयजल, स्वच्छता, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, और अवसंरचना जैसे क्षेत्रों में बेहतरी लाने पर ध्यान दिया जा रहा है। निति आयोग द्वारा निर्धारित 39 संकेतकों के सूचि के आधार पर कार्य किया जा रहा है। 
उन्होंने कहा कि कुपवी ब्लॉक में 15 पंचायतें एवं 145 गाँव आते है वही छोहारा ब्लॉक के तहत 32 पंचायतों के 132 गाँव आते है जहाँ पर लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि एवं अन्य बुनियादी ढांचे में वृद्धि की जा रही है ताकि वहां के लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सके। कार्यक्रम के तहत नीति आयोग द्वारा पिछड़े क्षेत्रों में वहां के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए सम्पूर्णता अभियान भी चलाया गया ताकि सतत विकास सुनिश्चित हो सके। 
उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभागों के बीच समन्वय की कमी नजर आ रही है जिस से कही न कही विकास कार्यों में देरी हो जाती है उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से आपस में संवाद स्थापित कर कार्य करने को कहा ताकी क्षेत्र के लोगों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके। 
बैठक में आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत नीति आयोग द्वारा निर्धारित 39 संकेतकों की विस्तृत समीक्षा की गयी। 

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा, जिला विकास अधिकारी कीर्ति चंदेल  सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Latest
Total Pageviews