प्रेस नोट
दिनांक:14.02.2025
आज दिनांक 13.02.2025 को अतिरिक्त उपायुक्त शिमला जिला शिमला कार्यालय में पेवर ब्लाक के सम्बन्ध में प्रकाशित निविदा के सन्दर्भ में निविदा पूर्व बैठक हुई जिसमे चार भावी निविदाकर्ताओं ने भाग लिया व निम्न निर्णय लिए गए I
निविदा की सूचना को अधिक से अधिक जनसाधारण तक पहुँचाने हेतु अतिरिक्त उपायुक्त महोदय द्वारा आदेश दिये गये की निविदा की सूचना को जिला शिमला की सभी 412 ग्राम पंचायतों के सूचनापट पर चस्पा किया जाना सुनिश्चित किया जाये
निविदा आमंत्रण की अंतिम तिथि को बढ़ा कर दिनांक17.02.2025 से 24.02.2025 किया गयाI
अतः सभी पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया जाता है की निविदा की सूचना का अधिक से अधिक प्रचार करें ताकि सभी ग्राम पंचायतों को लाभ मिल सकेI निविदा हेतु पारदर्शी प्रतियोगिता से भविष्य में कार्यों की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकेगीI
जिला विकास अधिकारी,
जिला शिमला(हि.प्र.)
Post a Comment