दिशा की बैठक अब 03 मार्च को होगी आयोजित - उपायुक्त

क्रमांक 48/02                                              शिमला, 27 फरवरी, 2025

दिशा की बैठक अब 03 मार्च को होगी आयोजित - उपायुक्त

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज यहाँ जानकारी देते हुए बताया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की तिथि में बदलाव हुआ है।
उन्होंने बताया कि दिशा की बैठक, जोकि 28 फरवरी को प्रातः 11  बजे बचत भवन सभागार में आयोजित होनी निश्चित हुई थी, अब 03 मार्च 2025 को उसी जगह और समय पर आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता शिमला लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप करेंगे। 
बैठक में केंद्र प्रायोजित परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी। 
-०-

Post a Comment

Latest
Total Pageviews