Press note of CMO

*** दीन दयाल उपाध्याय क्षेत्रीय अस्पताल, शिमला में जिला स्तरीय कायाकल्प सम्मान समारोह आयोजित 




शिमला 07 दिसंबर – मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला डॉक्टर राकेश प्रताप की अध्यक्षता में आज दीन दयाल उपाध्याय क्षेत्रीय अस्पताल, शिमला में जिला स्तरीय कायाकल्प सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जिला शिमला में कायाकल्प पुरस्कार विजेता 46 स्वास्थ्य सुविधाओं के सुविधा प्रभारियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी, शिमला द्वारा प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। सीएमओ शिमला डॉ. राकेश प्रताप ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय क्षेत्रीय अस्पताल, नागरिक अस्पताल सुन्नी, 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, 18 स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र-उपकेंद्रों को जिला शिमला में वित्तीय वर्ष 2023-24 में संक्रमण नियंत्रण, स्वच्छता और सफाई के साथ-साथ पर्यावरण अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देने के क्षेत्र में अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए कायाकल्प पुरस्कार प्राप्त हुआ। पीएचसी बसंतपुर को सर्वश्रेष्ठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, यूपीएचसी अन्नाडेल को सर्वश्रेष्ठ शहरी पीएचसी और एचडब्ल्यूसी किरवी को जिले में सर्वश्रेष्ठ एचडब्ल्यूसी उपकेंद्र के रूप में आंका गया। भारत सरकार द्वारा निर्दिष्ट मानदंडों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों के तहत राज्य प्रमाणित 12 स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों के सीएचओ और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशंसा प्रमाण पत्र दिए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, शिमला ने बीएमओ को प्रयास जारी रखने के निर्देश दिए और एनक्यूएएस और कायाकल्प पहल के कार्यान्वयन के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए गुणवत्ता आश्वासन, जिला सलाहकार डॉ. आकांक्षा सूद द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की।

Post a Comment

Latest
Total Pageviews