सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं- उपायुक्त

क्रमांक 11 /12                         शिमला, 03 दिसम्बर 2024

सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं- उपायुक्त
 - जिला के सभी उपमंडलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित

जिला के सभी उपमंडलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता  उपायुक्त अनुपम कश्यप ने की। 
उपायुक्त ने इस दौरान कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने सभी उपमंडलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि राज्य सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम की निरंतर समीक्षा अपने अपने स्तर पर करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत लाभार्थी बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण करें । इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से चलाई जा रही राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए एसडीएम विस्तृत रूपरेखा तैयार करें। लाभार्थी बच्चों के बारे  में एसडीएम सारी जानकारी संबंधित सीडीपीओ से एकत्रित करें। उन्होंने कहा कि चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट और मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना के बारे में बच्चों को जागरूक करें और उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करें ताकि उनका बेहतर भविष्य बन सके।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जिले में की गई विभिन्न घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने में तीव्रता लाए। इन घोषणाओं को पूरा करने के लिए सारी आपैचारिकताएं शीघ्र पूरी करें। आगामी कुछ दिनों में फिर से इन घोषणाओं पर प्रगति रिपोर्ट हर एसडीएम कार्यालय से ली जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि फील्ड अधिकारी और एसडीएम अपने स्तर पर लोगों को समस्याओं क निदान करने की प्राथमिकता तय करें। आम जनता को अपने कार्यों के लिए बार बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े। इसके अलावा जो कर्मचारी या अधिकारी लोगों तक सरकार की सुविधाए पहुंचाने के लिए देरी कर रहे है। ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाए।

बैठक में सभी विभागों के विभागाध्यक्षों ने विभाग में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम के तहत गोद लिए स्कूलों में अधिकारियों को महीने में एक बार जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिला मुख्यमंत्री सुख आश्रय कोष में भी सहयोग करने का आह्वान किया।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकाल ज्योति राणा, उप मंडलाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता, एसी टू डीसी गोपाल चंद, जिला राजस्व अधिकारी संजीत शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी केवल  राम चौहान और जिला प्रोग्राम अधिकारी ममता पाॅल विशेष तौर पर मौजूद रहे।

बुकलेट की जाएगी वितरित
उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागों में प्रदेश और राज्य सरकार की योजनाओं की संयुक्त बुकलेट तैयार की जाएगी। इसमें योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी होगी । ये बुकलेट सभी एसडीएम और फील्ड अधिकारियों को मुहैया करवाई जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त को उक्त बुकलेट तैयार करने के  निर्देश दिए है। 
-०-

Post a Comment

Latest
Total Pageviews