Press Note from ARO Shimla

अग्निवीर भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित
 
 रामपुर बुशहर में 03 से 09 सितम्बर 2024 तक आयोजित हुई भर्ती रैली में के परिणाम घोषित कर दिया गया  है I  

जानकारी देते हुए सेना भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निदेशक  कर्नल पुष्विंदर कौर  ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय शिमला में अग्निवीर जनरल ड्यूटी , अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन के उम्मीदवार चयनित हुए हैं I  उन्होंने बताया की सेना भर्ती कार्यालय शिमला हिमाचल प्रदेश के शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिलों के लिए जिम्मेदार हैं I  सभी सफल उम्मीदवार  आगे कि दस्तावेजी कार्यवाही के लिए 03 अक्टूबर  को भर्ती कार्यालय शिमला में सुबह ८ बजे रिपोर्ट करेंगे सभी चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेजी प्रक्रिया के बाद सेना प्रशिक्षण के लिए  विभिन्न सेना प्रशिक्षण केन्द्रों के लिए रवाना किया जायेगा  साथ मे यह भी बताया की सेना में उम्मीदवारों की की चयन प्रक्रिया पूर्णत: उनके ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा और भर्ती रैली के दौरान उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है I


 


RESULT OF AGNIVEER RECRUITMENT RALLY ANNOUNCED



The result for Agniveer Recruitment Rally held from 03 to 09 September 2024 at Rampur Bushahr has been declared.
Colonel Pushwinder Kaur, Director Recruiting, Army Recruiting Office, Shimla, informed that Agniveer General Duty, Agniveer Technical, Agniveer Tradesman candidates have been selected.  She told that Army Recruiting Office, Shimla is responsible for enrolment of youth from Shimla, Solan, Sirmaur & Kinnaur districts of Himachal Pradesh.  All selected candidates will report at the Army Recruiting Office, Shimla on 03 October at 08AM for further documentation all the selected candidates will be despatched to various Training Centres post documentation. Colonel Pushwinder Kaur, Director Recruiting, Army Recruiting Office, Shimla also informed that, selection of the candidates has been purely done on the basis of performance of candidates in online CEE and during recruitment rally.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews