दिव्यांगजनों को मुफ्त सहायक सामग्री संबंधी शिविरों का आयोजन

क्रमांक 57/09                                        शिमला 28 सितम्बर, 2024

दिव्यांगजनों को मुफ्त सहायक सामग्री संबंधी शिविरों का आयोजन

जिला प्रशासन शिमला एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम सहायक उत्पादन केन्द्र मोहाली पंजाब (भारत सरकार का उपक्रम) के संयुक्त तत्वाधान में जिला के विभिन्न स्थानों पर दिव्यांगजनों को मुफ्त सहायक सामग्री एवं सहायक उपकरण के आकलन संबंधी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला कल्याण अधिकारी केवल राम चौहान ने दी।
उन्होंने बताया कि 15 अक्तूबर, 2024 को पंचायत भवन धोधाल्टी, तहसील शिमला (ग्रामीण), 16 अक्तूबर, 2024 को नागरिक अस्पताल ठियोग, 17 अक्तूबर, 2024 को नागरिक अस्पताल रामपुर, 19 अक्तूबर, 2024 को नागरिक अस्पताल चिढगांव (सिन्धासु), 21 अक्तूबर, 2024 को नागरिक अस्पताल नेरवा तथा 23 अक्तूबर, 2024 को नागरिक अस्पताल कुपवी में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत या इससे अधिक है उन्हें अपने साथ सक्षम चिकित्सा प्राधिकारी द्वारा जारी 40 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांगता के साथ विकलांगता प्रमाण-पत्र के साथ यूडीआईडी कार्ड, नियोक्ता/संस्था प्रमुख/ग्राम प्रधान/तहसीलदार/राज्य के सक्षम राजस्व प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र की प्रति, जिसमें मासिक आय 22500/- रुपये से कम या उसके बराबर होनी चाहिए, इसके साथ 01 फोटोग्राफ तथा पूर्ण पता और मोबाइल नंबर सहित आधार कार्ड की प्रति लानी अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि ऐसे वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 60 या इससे अधिक हो उन्हें अपने साथ आधार कार्ड की प्रति (60 वर्ष या उससे अधिक आयु के प्रमाण सहित), नियोक्ता/संस्था के प्रमुख/ग्राम प्रधान/तहसीलदार/राज्य के सक्षम राजस्व अधिकारी/पुरानी पेंशन की प्रति द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र की प्रति (मासिक आय 15000/- रुपये से कम या उसके बराबर होनी चाहिए) तथा 01 फोटोग्राफ लानी अनिवार्य होगी।
उन्हांेने बताया कि दूर-दराज क्षेत्रों के दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिक अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों का लाभ उठाए।
.0.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews