Press Note from Nehru Yuva Kendra



सेैंव मैं लहराया जाएगा  15 अगस्त का तिरंगा बहुत से संस्कृति कार्यक्रमों का होगा आयोजन
 आदर्श युवक मंडल सेैंव नेहरू युवा केंद्र शिमला के सहयोग से ग्राम पंचायत नालदेहरा के गांव सेैंव मैं भारत के 77 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर बहुत से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाने जा रहा है इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण इलाकों के युवा कलाकारों को एक मंच प्रदान करने का प्रयास आदर्श युवक मंडल सेैंव काफी समय से करता रहा है ताकि ग्रामीण इलाकों में युवाओं में छिपी प्रतिभा को जन-जन तक पहुंचा जा सके प्रधान कपिल गांधी ने सभी लोगों से निवेदन किया है कि इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए तन मन धन से क्षेत्र के आसपास के सभी लोगों उनका सहयोग दें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओं को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करें
सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा
दो श्रेणी में होगी जिसमें अंडर 15 लड़के लड़कियों को अलग से प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे
 दूसरी श्रेणी में ओपन प्रतियोगिता के आधार पर प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.
प्रतिभागियों के लिए कार्यक्रम - पहाड़ी पंजाबी देश भक्ति हरियाणवी राजस्थानी नृत्य  एकल गान समूह गान नुक्कड़ नाटक जैसे सांस्कृतिक  कार्यक्रमों मैं भाग लेने के लिए 5 अगस्त नामांकन की आखिरी तिथि तय की गई है खास बात यह है कि इस कार्यक्रम के दौरान आदर्श युवक मंडल में लगातार तीन बार  प्रधान रहे कपिल गांधी अपने प्रधान पद से सेवा मुक्त हो जाएंगे प्रधान कपिल गांधी ने युवाओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु अपने तीन बार के कार्यकाल में लगभग 7 लाख रुपए से ऊपर का कार्य अपने क्षेत्र के युवाओं के लिए किया है अब उनकी आयु सीमा पूरी होने पर वे इस पद से सेवा मुक्त होने जा रहे हैं आदर्श युवक मंडल की युवा टीम ने क्षेत्र के आसपास के लोगों से बढ़कर प्रधान कपिल गांधी के सम्मान में तथा इस कार्यक्रम के लिए बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है
--
District Youth Officer
Nehru Yuva Kendra, Shimla

Post a Comment

Latest
Total Pageviews