सेल्स ऑफिसर के 20 पदों के लिए 29 जून को इंटरव्यू का आयोजन

क्रमांक 60/06                                           शिमला, 24 जून, 2024

सेल्स ऑफिसर के 20 पदों के लिए 29 जून को इंटरव्यू का आयोजन

शिमला, 24 जून
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि टाईम्सप्रो मोहन इस्टेट न्यू दिल्ली (एक्सिस बैंक) द्वारा बिजिनेस डव्लप्मेंट एग्ज़िक्यूटिव (सेल्स आॅफिसर) के 20 पदों के लिए 29 जून, 2024 को प्रातः 11 बजे क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस क्लब शिमला में इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम में स्नातक होनी चाहिए। आयु वर्ग 20 से 28 वर्ष के मध्य होना चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद से संबंधित योग्यता रखते हो, इन पदो ंके लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक/आवेदिका का नाम रोजगार कार्यालय में आॅनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य है जो संबंधित साईट  eemis.hp.nic.in में घर बैठे कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज़ों व रिज्यूम सहित 29 जून, 2024 को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला में 11 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें।
अधिक जानकारी के लिए 70422-37516 व 80911-03457 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
.0.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews