उपायुक्त ने ली सड़क सुरक्षा पर बैठक

क्रमांक 02/03                                       शिमला, 01 मार्च 2024

उपायुक्त ने ली सड़क सुरक्षा पर बैठक

शिमला, मार्च 01 -
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा अभियान के संदर्भ में बैठक ली।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि परिवहन, स्वास्थ्य व पुलिस विभाग सड़क सुरक्षा के तहत प्रचार-प्रसार, दुर्घटना संभावित क्षेत्र, यातायात नियंत्रण, सीसीटीवी कैमरे, संवेदनशील ब्लैक स्पॉट पर गहनता से विचार विमर्श करें तथा इस दिशा में निरंतर कार्य करने के निर्देश दिए ताकि बहुमूल्य जनों को बचाया जा सके।
उन्होंने जिला में पंचायत एवं खंड स्तर पर सड़क सुरक्षा के संदर्भ में जागरूकता शिविर लगाने पर बल दिया ताकि हर वर्ग को सड़क सुरक्षा पर जानकारी दी जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने जिला में टैक्सी ड्राइवरों व बस चालकों को सड़क सुरक्षा के संदर्भ में जागरूक करने के निर्देश भी दिए।
अनुपम कश्यप ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आपातकालीन स्थिति में 108 एम्बुलेंस संवेदनशील स्थानों पर तैनात करने के निर्देश दिए ताकि घायल लोगों को समय रहते उपचार मिल सके।
उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन दुर्घटना के समय घायलों की मदद करने वालों को सम्मानित करेगा और लोगों से आह्वान किया कि वह दुर्घटना के समय घायल लोगों की मदद करें और मानवता का परिचय दें।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था अजीत भारद्वाज ने बैठक का संचालन किया और सड़क सुरक्षा पर जानकारी प्रदान की।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग से डॉ हरि राम ठाकुर, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

-०-

Post a Comment

Latest
Total Pageviews