ई-गवर्नेंस एवं सामान्य प्रयोजनों संबन्धी समिति की बैठक का आयोजन अपराह्न 12:15 बजे किया गया जिसमें माननीय सदस्य सर्वश्री केवल सिंह पठानियां, पूर्णचन्द ठाकुर तथा श्री विनोद सुल्तानपुरी मौजूद थे। बैठक में विधान सभा सचिव श्री यशपाल शर्मा, विधान सभा अध्यक्ष के निदेशक सूचना एवं प्रोद्योगिकी श्री सन्दीप शर्मा, उप-नियंत्रक (वित्त एवं लेखा) श्री बेनी प्रसाद तंवर तथा संपादक कार्यवाही एवं समिति अधिकारी श्रीमती मंजू शर्मा भी मौजूद थी।
बैठक आरम्भ होने से पूर्व विधान सभा अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानियां ने बैठक में मौजूद सभी माननीय सदस्यों तथा विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों को दीपावली पर्व की बधाई दी तथा अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त की । चूँकि समिति के गठन के बाद यह पहली बैठक थी तो विधान सभा सचिव ने समिति को विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों का परिचय दिया तथा कार्यप्रणाली बारे अवगत करवाया।
बैठक में समिति ने पिछली अंतिम आयोजित बैठक में लिए गए निर्णयों की पुर्नसमिक्षा की तथा ई- गवर्नेंस की दिशा में विधान सभा सचिवालय द्वारा की गई प्रगति का ब्यौरा व तपोवन (धर्मशाला) व शिमला में नेवा के लागू करने की अद्यतन स्थिती पर चर्चा की गई। जबकि पुस्तकालय, अन्वेषण एवं सन्दर्भ समिति की बैठक अपराह्न 3 बजे प्रारम्भ हुई। जिसकी अध्यक्षता माननीय अध्यक्ष हि0प्र0 विधान सभा श्री कुलदीप सिंह पठानियां द्वारा की गई। इस बैठक में माननीय सदस्य श्री कुलदीप राठौर तथा श्री पूर्णचन्द ठाकुर के अतिरिक्त विधान सभा सचिव श्री यशपाल शर्मा तथा समिति अधिकारी श्रीमती लीना कश्यप भी मौजूद थी । बैठक में हिमाचल प्रदेश विधान सभा पुस्तकालय, अनुसंधान एवं सन्दर्भ समिति के कृत्यों का समिति के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया गया। बैठक में समिति के समक्ष विधान सभा सचिवालय द्वारा वर्ष 2022-2023 के बजट एवं क्रय की गई पुस्तकों का ब्यौरा भी दिया गया।
Post a Comment