श्री चिंतपूर्णी जी में सुगम दर्शन के लिए प्रति श्रद्धालु 220 रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। निगम की 3 बाई 2 हिमधारा एसी बस सुबह 8 बजे धर्मशाला से रवाना होगी। 10:30 बजे बस श्री चिंतपूर्णी जी पहुंचेगी। श्रद्धालुओं को दर्शन करवाने के बाद दोपहर 12:30 बजे बस श्री चिंतपूर्णी जी से श्री ज्वालामुखी जी के लिए रवाना होगी। 2:00 बजे बस ज्वालामुखी जी पहुंचेगी। यहां दर्शन के बाद शाम 4:00 बजे बस धर्मशाला रवाना होगी और 5:30 बजे धर्मशाला पहुंचेगी।
अगर श्रद्धालु पूरी बस की बुकिंग करते हैं तो 10 फीसदी छूट भी दी जाएगी। रास्ते में खाने के लिए बसें एचआरटीसी के चिन्हित ढाबों या पर्यटन विकास निगम के रेस्टोरेंट्स पर रुकेगी। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि ''प्रथम दर्शन सेवा'' शुरू करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। श्रद्धालु एचआरटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन और टिकट काउंटर पर बुकिंग कर सकते हैं। ''पहले आओ पहले पाओ'' की तर्ज पर सीटें उपलब्ध होंगी।
योजना से जुड़ेंगे बगलामुखी, चामुंडा, बैजनाथ
धार्मिक पर्यटन सर्किट बस सेवा योजना से प्रदेश के दूसरे धार्मिक स्थलों को भी जोड़ने की भी योजना है। बगलामुखी, चामुंडा, बैजनाथ और बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध को भी ''प्रथम दर्शन सेवा'' से जोड़ने की योजना है।
Post a Comment