सप्ताह में तय होगा हिमाचल युकां का नया प्रदेशाध्यक्ष, दिल्ली में साक्षात्कार

युवा कांग्रेस के नए युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की ताजपोशी सप्ताह के भीतर होगी। हाईकमान तीनों डेलीगेट को दिल्ली में इंटरव्यू के लिए आमंत्रित करेगा और इनके पिछले कार्यकाल को ध्यान में रखकर युकां प्रदेशाध्यक्ष पद सौंपा जाना है।

Post a Comment