दीपावली पर 450 क्विंटल मिठाई बेचेगा हिमाचल मिल्क फेडरेशन

हिमाचल मिल्कफेड दीपावली पर 450 क्विंटल मिठाई तैयार करेगा। ये मिठाइयां मिल्क फेडरेशन के काउंटरों और निजी दुकानों में ही बिकेंगी। पिछले साल दीपावली पर फेडरेशन ने 390 क्विंटल मिठाइयां बनाई थीं।

Post a Comment