चीन से सटे समदो बॉर्डर के लिए बनेगी नई सड़क, 100 किमी कम होगी दूरी

चीन से सटे समदो बॉर्डर के लिए एक और सामरिक महत्व की सड़क का निर्माण होगा। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति और किन्नौर को जोड़ने वाली भावानगर-मुद सड़क निर्माण में रोड़ा बनी फॉरेस्ट क्लीयरेंस की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

Post a Comment