लोगों की सुरक्षा राम भरोसे, चौक पर ढ़ाई महीने से खराब सीसीटीवी कैमरे बने शोपीस
शिमला –स्मार्ट सिटी शिमला के ढली क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा राम भरोसे है। यहां पर चोर कभी भी चोरी कर आसानी से भाग सकते हैं। कारण यह कि चौक पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं। दो से तीन महीने पहले ये कैमरे खराब हुए हैं, लेकिन इन्हें ठीक करवाने को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा दावा किया जा रहा है कि ये सीसीटीवी कैमरे यहां पर नहीं मिल रहे हैं। उनका कहना है कि दिल्ली से नए कैमरे मंगवाए गए हैं। हैरानी इस बात की है कि शिमला के ढली जैसे क्षेत्र जहां से पर्यटकों के जाने का भी प्रमूख मार्ग है, वहीं पर कैमरे खराब होने की वजह से चोरों का चोरी करने का रास्ता साफ हो गया है। अहम यह है कि दो महीने से ढली में यह सीसीटीवी कैमरे खराब होने की वजह से लोगों की दुकानों से सुबह व शाम लोग सामान चोरी कर ले जाते हैं। उधर, कैमरों में भी यह चोरी पकड़ी नहीं जा रही है। यही वजह है कि क्षेत्र के लोगों में अब चोरी को लेकर डर इतना बढ़ गया है कि वे बार-बार वहां तैनात पुलिस कर्मियों से पूछते हैं कि आखिर कब ये कैमरे ठीक होंगे। बावूजद इसके लंबे समय से अभी तक यहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं। बता दें कि इन दिनों शिमला में पर्यटन सीजन भी चला हुआ है। वहीं, बर्फबारी के दौरान कई दुर्घटनाएं भी होती हैं, इसके साथ ही पर्यटकों की गाडि़यों पर नजर रखने के लिए भी सीसीटीवी कैमरे बहुत जरूरी हैं। इस तरह से सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए नए सीसीटीवी कैमरे लगाने इस क्षेत्र में जरूरी बताए जा रहे हैं। बता दें कि इस जगह पर सबसे ज्यादा हादसे और चोरी की घटनाएं सामने आती हैं। फिलहाल देखना होगा कि अब ढली चौक पर कब पुलिस प्रशासन तीसरी आंख को ठीक करता है और कब क्षेत्र के लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं।
The post ढली में चोरों को ‘न्योता’ appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment