Sunday, January 5, 2020

शिमला की हवा, हर मर्ज की दवा

शिमला  -राजधानी की एयर क्वालिटी फिर से बेस्ट आंकी गई है। पीसीबी की रिपोर्ट में नवंबर और दिसंबर में हवा की गुणवत्ता बहुत ही अच्छी रही है, जो बीते कई वर्षों के मुकाबले बेस्ट क्वालिटी की रेंज में आई है। प्रदेश भर के सभी क्षेत्रों की एयर क्वालिटी पर गौर करें, तो पहाड़ों की रानी में धूल की मात्रा सबसे कम आंकी गई है। इसमें यह मात्रा 42 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर आंकी गई है। यह भी रिकॉर्ड में आ रहा है कि बीते पांच वर्ष में यह धूल की मात्रा बेहद ही कम देखी जा रही है। वहीं, आरएसपीएम 67 आंका गया है। एसआर 3. 1 आंका गया है। इन दोनों माह में यह डाटा कई बार रिकॉर्ड में आंका गया है। हालांकि अभी रिज पर एयर क्वालिटी के लिए टेस्टिंग मशीन नहीं चल रही है, लेकिन अब एमसी ने भी कहा है कि रिज पर जल्द ही मशीन चल पाएगी। जिससे रिज की गुणवत्ता का भी पता चल पाएगा। फिलहाल शिमला के अन्य मुख्य स्टेशन जहां यह वायु की गुणवत्ता को आंका गया है उसमें बस स्टैंड की गुणवत्ता का विशेष तौर पर जायजा लिया गया, जिसमें एयर की क्वालिटी सबसे ज्यादा देखी गई है। बताया जा रहा है कि शिमला में धूल के कंण सबसे कम देखे गए हैं। इसका कारण यह बताया जा रहा है कि राजधानी में इस बार अच्छी बर्फबारी हो रही है, जिससे प्रदूषण क ी मात्रा बेहद ही कम देखी गई है। इस बात को विशेषज्ञ भी मानते हैं कि शिमला की हवा स्वास्थ्य के लिए काफी बेहतर है। अब शिमला में घूमना भी काफी सेहतमंद है, जो विशेषतः सांस के रोगियों के लिए काफी लाभप्रद्ध साबित हो  सकता है।

The post शिमला की हवा, हर मर्ज की दवा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

No comments:

Post a Comment