ठियोग – पिछले एकाध दिन से मौसम में आए बदलाव के बाद शनिवार को कई इलाकों में बर्फ गिरने के काण उपरी शिमला के ठियोग सहित अन्य इलाके ठंड की चपेट में आ गए हैं। दोपहर बाद कुफरी, छराबड़ा, फागू, गलू, नारकंडा, खड़ापत्थर में हुई बर्फबारी के कारण यातायात भी प्रभावित हुआ है। इस कारण शाम के समय इन इलाकों में वाहनों की आवाजाही भी कम ही देखने को मिली। शनिवार को दिनभर ठंडी हवाओं का दौर चलता रहा और लोग जहां अकसर बागीचों और खेतों में नजर आते थे शनिवार को ठंड के कारण घरों में ही दुबके रहे। फागू, कुफरी, छराबड़ा, नारकंडा सहित कई अन्य इलाकों में हुई पिछले दिनों बर्फबारी के बाद सैलानियों की संख्यां भी बढ़ गई है। मौसम में आए अचानक बदलाव के बाद उपरी शिमला के सहित आसपास के इलाकों में खासतौर से सैलानियों में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है। कुफरी, छराबड़ा, नारकंडा में गत दिनों बर्फबारी के कारण लोगों में भी खुशी का माहौल है। पिछले काफी समय से बारिश न होने के कारण सूखे की स्थिति पैदा हो गई थी, लेकिन पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद नमी पड़ी है और किसानों बागबानों को इससे लाभ हुआ है। इन दिनों ठियोग सहित आसपास के इलाकों में फूलगोभी को लगाने को कार्य चल रहा है। ऐसे में खेतों को नमी मिलने पर इससे किसानों को लाभ होगा। इसके अलावा सेब के बागीचों के लिए दिसंबर व जनवरी महिने में गिरने वाली बर्फ लाभकारी मानी जाती है। क्योंकि इससे कई बीमारियां खत्म हो जाती है। खासतौर से जड़ों से संबधित बीमारियां ठंड के कारण खत्म हो जाती है। इसके अलावा बागबान ऐसे में खाद गोबर का भी इस्तेमाल समय पर निपटा सकते है।
The post ऊपरी शिमला में बर्फ से ठंड का प्रकोप appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
No comments:
Post a Comment