रामपुर बुशहर –बर्फबारी से कई क्षेत्रों में बिजली पानी का संकट खड़ा हो गया है। बर्फबारी के कारण रामपुर की विभिन्न पंचायतों में बिजली गुल हो गई है। साथ ही कड़ाके की ठंड से तापमान में आई गिरावट के कारण पाईप लाईनो को जाम कर दिया है। ऐसे में ग्रामीणों की दिक्कते और बढ़ गई है। एक तरफ कड़ाके की ठंड से समूचा क्षेत्र प्रभावित है वही पर बिजली न होने से ग्रामीणोें की परेशानी बढ़ गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बर्फबारी ने बिजली विभाग के ननखड़ी व तकलेच सब डवीजनो को खासा प्रभावित किया है। इसके अलावा आउटर सिराज इलाके में भी बर्फबारी के कारण सामान्य जन जीवन पूरी तरह ठहर गया है। रामपुर व आनी उपमंडलो की दर्जनों पंचायतों में अंधेरा छा गया है और संचार सुविधा भी ठप्प हो गई है। वहीं बर्फबारी के कारण पेयजल पाइपें जम जाने की स्थिति में बर्फ से ही पानी की आवश्यकताओं को पूरा किया जा रहा है। हिमपात के कारण रामपुर की दुर्गम पंचायत कूट, जघोरी, लबाना-सदाना, सरपारा, किन्नू, डंसा, कूहल, काशापाट, मुनिश-बाहली, दरकाली, नरैंण, खमाडी, जाहू-डीम, खुन्नी-पनोली व खडाहण आदि पंचायतों में बिजली की एचटी लाइनें जगह जगह से टूट-फूट चुकी है। एलटी लाइनों के अलावा दुर्गम पंचायतों में कई जगह लकड़ी के खंबे भी टूट चुके हैं। ऐसे में दर्जनों पंचायतें अंधेरे में डूब गई है। जानकारी अनुसार रामपुर की दुर्गम पंचायत काशापाट, दरकाली, कूट के अलावा करीब एक दर्जन पंचायतों में बिजली गुल होने के कारण अंधेरा छाया है। एचटी व एलटी लाइनें टूटने के कारण कई क्षेत्र अंधेरे में डूबे हुए है। बर्फबारी के कारण तापमान में भी काफी गिरावट आ चुकी है। बर्फबारी होने के कारण कई प्राकृतिक स्रोत भी जम गए हैं। काशापाट, दरकाली, किन्नू, खमाडी, कूट व चंडी-बरांडा इलाके में बर्फबारी से प्राकृतिक स्त्रोत पूरी तरह जम गए हैं और पेयजल पाइपें भी जम गई है। ऐसे में लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है।
The post रामपुर की कई पंचायतो में छाया अंधेरा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment