आधी रात भड़की आग में नकदी सहित लाखों का सामान चढ़ा भेंट
नेरवा – तहसील नेरवा के तहत ग्राम पंचायत पौडि़या के कोटी गाँव में शुक्रवार की रात आग लगने से सात कमरों का दो मंजिला लकड़ी का स्लेटपोश मकान जल कर पूरी तरह राख हो गया। जानकारी के अनुसार कोटी निवासी रोशन लाल पुत्र किरपा राम अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ अपने नए मकान में सोया था। करीब डेढ़ बजे अचानक परिवार के एक सदस्य की नींद खुल गई व लकडि़यां चटकने व सिलेंडर फटने के धमाके से पुराने मकान आग लगने का अहसास हुआ। परिवार ने बाहर निकल कर देखा कि पुराना मकान चारों तरफ से आग से घिर गया है। परिवार के सदस्यों ने भाग कर गौशाला में बंधे पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना मिलने पर अग्निशमन एवं पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची एवं आग पर काबू पाने का प्रयास किया, परन्तु तब तक आग की लपटें अपना काम कर चुकी थी। आग में सात कमरे पूरे सामान सहित राख के ढेर में तब्दील हो चुके थे। रोशन लाल का सारा सामान पुराने घर में ही रखा हुआ था। इस वजह से देखते ही देखते उसकी खून पसीने की कमाई उसकी आँखों के सामने राख के ढेर में तब्दील हो गई। रोशन ने बेटे की शादी के लिए घर में कुछ नकद राशि भी रखी थी, वह भी इस आग की भेंट चढ़ गई है। नायब तहसीलदार नेरवा अरुण कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल का दौरा कर पीडि़त परिवार को बीस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है। ग्राम पंचायत पौडि़या की प्रधान सुरजा चौहान ने भी घटनास्थल पर पंहुच कर पीडि़त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की। नायब तहसीलदार नेरवा अरुण कुमार ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। उधर आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, पुलिस विभाग द्वारा छानबीन जारी है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार आगजनी से 35 से चालीस लाख रुपये की संपत्ति के नुक्सान माना जा रहा है। डीएसपी चौपाल वरुण पटियाल ने मामले की पुष्टि की है।
The post कोटी गांव में मकान राख appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
No comments:
Post a Comment