शिमला – प्रदेश विश्वविद्यालय का ऑनलाइन रिजल्ट से लेकर अन्य कार्यों को नई टेक्नोलॉजी से करने का सपना पूरा होगा। प्रदेश विश्वविद्यालय जल्द 60 आईटी एक्सपर्ट की भर्ती करने जा रहा है। मार्च से पहले एचपीयू को जूनियर ऑफिस असिस्टेंट मिलने की उम्मीद है। विश्वविद्यालय ने इन पदों को भरने की कवायद तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि प्रदेश विश्वविद्यालय जिन आईटी एक्सपर्ट की नियुक्ति करेगा, उसमें वह पुराने कर्मचारियों को भी ऑनलाइन प्रशासनिक कार्य करने को लेकर ट्रेंड करेंगे। दरअसल विश्वविद्यालय के आईटी विभाग को 60 आईटी एक्स्पर्ट की आवश्यकता है। जानकारी के अनुसार एचपीयू की परीक्षा शाखा के प्रबंधक ने वीसी को खाली पदों को भरने के लिए प्रोपोजल भी भेजा था। बता दें कि प्रदेश विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा में एक साल में करीब ढ़ाई लाख छात्रों का रिजल्ट बनाया जाता है। इस रिजल्ट को बनाने के लिए एक व दो कर्मचारियों को ही तैनाती मिलती है। बता दें कि हर सेमेस्टर के हजारों छात्रों का रिजल्ट बनाने के लिए एचपीयू में एक ही कर्मचारी को तैनात किया जाता है। यही वजह है कि हर साल छात्रों का रिजल्ट देरी से आता है। गौर हो कि अब तो प्रदेश विश्वविद्यालय में परीक्षा शाखा को भी पिछले साल से ऑनलाइन किया गया है। शाखा को ऑनलाइन करने की वजह से छात्रों को परीक्षा परिणाम से लेकर परीक्षा फार्म भी ऑनलाइन भरे जाते हैं। इस वजह से भी स्टाफ की कमी आड़े आती है। जानकारी के अनुसार जब से प्रदेश विवि में ऑनलाइन सिस्टम शुरू हुआ है, तब से लेकर छात्रों के रिजल्ट में भी काफी खामियां पाई गई हैं। यही वजह है कि अब एचपीयू की परीक्षा शाखा में आईटी एक्सपर्ट की भर्ती करना बेहद जरूरी हो गया है। जानकारी मिली है कि आईटी एक्स्पर्ट आने के बाद एचपीयू प्रोफेशनल कोर्सेज की परीक्षा संबंधित जानकारी को ऑनलाइन कर देंगे। बताया जा रहा है कि इसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल एचपीयू के लिए अभी टीआरपी सिस्टम के तहत समय पर छात्रों के सभी रिजल्ट निकालना जरूरी है, इसके लिए उम्मीद है कि विश्वविद्यालय के कुलपति एचपीयू की परीक्षा शाखा को मांग के अनुसार पूरा स्टाफ मुहैया करवाएं।
The post एचपीयू को मिलेंगे ट्रेंड आईटी एक्सपर्ट appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment